झाविमो नेता सूर्या पर वारंट

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 07:09 PM (IST)
झाविमो नेता सूर्या पर वारंट

गोड्डा : शांतिपूर्ण मतदान में बाधा की आशंका को देखते हुए पुलिस ने झाविमो नेता सूर्या हांसदा के खिलाफ वारंट जारी किया है। सूर्या के खिलाफ पहले सीसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया था, जिसका अनुपालन न करने पर वारंट जारी किया गया है। इसकी सूचना सभी थानों को भी दे दी गई है। उधर, झाविमो के नगर कार्यालय परिसर में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सूर्या के खिलाफ वारंट निर्गत करने का विरोध किया गया। चुनाव आयोग से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गयी।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, प्रवक्ता दिलीप साह व कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि न्यायालय ने सूर्या को सारे आरोप से बरी कर दिया है। अब जब समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज की सेवा करते हुए शांतिपूर्ण जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं तो कुछ नेता राजनीतिक रूप देकर माहौल को बिगाड़ना चाह रहे हैं। हांसदा ने 2010 के विधानसभा चुनाव में सशक्त दावेदारी पेश की थी। यदि चुनाव आयोग ने इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आक्रोश भड़कने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। बैठक में भवेश चंद्र झा, सीताराम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी