मतदान को राजी नहीं हुए ग्रामीण

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:34 PM (IST)
मतदान को राजी नहीं हुए ग्रामीण

महागामा : घुंट्टी गांव के लोगों द्वारा वोट बहिष्कार की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार को गांववालों को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी घुंट्टी गांव पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हुए।

बीडीओ उदय कुमार, पुलिस निरीक्षक एसपी सिंह और थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ग्रामीणों को समझाने गए थे। प्राथमिक विद्यालय में बैठक हुई। बीडीओ ने गांववालों से वोट बहिष्कार का कारण पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद गांव में एक अदद सड़क नहीं बनी। अन्य बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। ऐसे में वोट क्यों देंगे। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आते हैं। बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद गांव में झांकने तक नहीं आते। अब नेताओं पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए वोट बहिष्कार का निर्णय लिया। बीडीओ ने समझाया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है। मतदान करना मौलिक अधिकार है। इस अधिकार को बेकार नहीं जाने दें। इसका इस्तेमाल करें। आपकी समस्याएं चुनाव बाद उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी। समस्या के निदान के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। लेकिन बीडीओ की इन बातों का ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ा। वे अपनी जिद पर कायम रहे। अंत में प्रशासनिक अधिकारियों को निराश लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी