वज्रपात से युवक की मौत, पांच घायल

गावां गावां थाना क्षेत्र के हड़हड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमानी बिज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 07:53 PM (IST)
वज्रपात से युवक की मौत, पांच घायल
वज्रपात से युवक की मौत, पांच घायल

गावां : गावां थाना क्षेत्र के हड़हड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमानी बिजली कहर बन कर गिरी। इसकी चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक राजेंद्र मिस्त्री की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जख्मी लोगों में दो बच्ची व दो बच्चा शामिल है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चेरवा निवासी सहदेव मिस्त्री का 20 वर्षीय पुत्र राजेंद्र मिस्त्री, राजो पंडित का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा पंडित, रीना कुमारी 12 वर्ष पिता दासो महतो, इंदु कुमारी आठ वर्ष पिता मथुरा यादव, रूपेश कुमार 13 वर्ष पिता प्रयाग पंडित, त्रिवेणी कुमार 10 वर्ष राजो पंडित सभी मवेशियों को चराने के लिए चेरवा से हड़हड़ा नदी किनारे आए हुए थे। इतने में बारिश होने लगी तो सभी बांस के पेड़ के पास बारिश से बचने के लिए जमा हो गए थे। अचानक बिजली कड़की व आसमानी बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर सभी बेहोश होकर गिर गए। उनलोगों को अन्य चरवाहों व क्रेशर संचालक महेश यादव ने देखा तो हो हल्ला करने लगे। तब ग्रामीण इकट्ठा हुए व उन सभी को बीच खेत से किसी तरह उठाकर सड़क पर लाए। 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया पर कॉल नहीं लगने के बाद इसकी सूचना दैनिक जागरण संवाददाता को दी गई। जागरण संवाददाता ने गावां अस्पताल से एंबुलेंस समेत अपनी कार लेकर हड़हड़ा पहुंचे। सभी को गावां अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कृष्णा पंडित समेत रीना कुमारी, इंदु कुमारी, रूपेश कुमार व त्रिवेणी कुमार का इलाज गावां अस्पताल में चल रहा है।

मोबाइल बनी मौत का कारण

घायलों की माने तो जब वे सभी मवेशी चराने गए थे तो अचानक बारिश होने लगी। इस दौरान वे लोग बांस पेड़ के किनारे खड़े हो गए। इन दौरान राजेंद्र अपना एंड्राइड फोन निकालकर बच्चों के साथ ऑनलाइन वीडियो देखने लगा। इस बीच बिजली गिरी और सभी बेहोश होकर गिरकर घायल हो गए। चूंकि राजेंद्र के हाथ में मोबाइल था इसलिए उन्हें गहरा आघात हुआ और उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हो गए हैं। लोगों का कहना था कि मोबाइल चालू नहीं रहता तो शायद राजेंद्र की जान नहीं जाती। इधर गावां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार ने कहा कि आसमानी बिजली गिरने से छह लोग घायल हुए थे जिन्हें गावां अस्पताल लाया गया। जिनमें राजेंद्र मिस्त्री की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी