दौरा कर की बुराइयों को जड़ से मिटाने की अपील

संवाद सहयोगी, जमुआ (गिरिडीह): वर्षो से महिलाओं को चारदीवारी के अंदर कैद रखने और उसे शोषित करने की जो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 06:17 PM (IST)
दौरा कर की बुराइयों को जड़ से मिटाने की अपील
दौरा कर की बुराइयों को जड़ से मिटाने की अपील

संवाद सहयोगी, जमुआ (गिरिडीह): वर्षो से महिलाओं को चारदीवारी के अंदर कैद रखने और उसे शोषित करने की जो धारणा है, उसे पूरी तरह से दफन कर जागरूकता की ज्योति जलाकर एक सुंदर समाज की स्थापना करनी होगी। यह बातें कांग्रेस नेत्री डॉ. मंजू कुमारी ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने प्रखंड के दुम्मा, नावाडीह, भंडारो, चपरआमो के अलावा देवरी प्रखंड के गम्हारडीह, असको, जरियाबागी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीण महिलाओं व युवतियों से मिलकर उन्हें अपने तथा समाज को बेहतर बनाने एवं समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकने व उसे जड़ से समाप्त करने के लिए पहल करने की अपील की। कहा कि हम महिलाएं अगर चाह लें तो कोई भी काम कठिन नहीं।

chat bot
आपका साथी