सामान का अधिक मूल्य लेने पर हंगामा

बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के एक थोक विक्रेता दुकान में समान मूल्य से अधिक बेचे जाने को लेकर इसी थाना क्षेत्र कपिलो के खुदरा बिक्रेता दुकानदार रऊफ मियाँ व कपिलो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हाजी तैयब अल्ली कपिलो के मो अमानुल्ला मो नयाज उद्दीन आदि ने दुकान के बाहर जमकर हो हंगामा करने लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:08 PM (IST)
सामान का अधिक मूल्य लेने पर हंगामा
सामान का अधिक मूल्य लेने पर हंगामा

बिरनी: प्रखंड मुख्यालय के एक थोक विक्रेता की दुकान में मूल्य से अधिक दाम लेने पर कपिलो के खुदरा विक्रेता रऊफ मियां, पंचायत समिति सदस्य हाजी तैयब अली, मो. अमानुल्ला, मो. नयाजुद्दीन आदि ने हंगामा किया। इन लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को दी।एसआइ रविप्रकाश पंडित पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और इस बाबत जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मुखिया रामू बैठा व माले नेता इम्तियाज अली आदि ने मामले की जानकारी ली। दुकानदार ने कहा कि थोक विक्रेता लॉकडाउन का लाभ उठा रहा है व हर सामान अधिक मूल्य पर दे रहा है। जनप्रतिनिधियों ने मामले को सुनने के बाद थोक विक्रेता से जो अधिक पैसा लिया था उसे वापस करा दिया। उसके बाद मामला शांत हो गया। पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आवेदन मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी