जमीन विवाद में हंगामा, पहुंची पुलिस

राजधनवार घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के सरकवाटांड़ में जमीन को लेकर गुरुवार को कुछ लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:51 PM (IST)
जमीन विवाद में हंगामा, पहुंची पुलिस
जमीन विवाद में हंगामा, पहुंची पुलिस

राजधनवार : घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के सरकवाटांड़ में जमीन को लेकर गुरुवार को कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया, जिसे घोड़थंबा ओपी प्रभारी की सक्रियता के बाद शांत करा लिया गया। बरजो इंटोचांच मोड़ के मुख्य मार्ग पर सरकवाटांड़ स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को विवाद हो गया। इसमें अजीज मियां तथा राजकुमार साव वगैरह चार डिसमिल का अपना कवाला होने का दावा कर रहे थे। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद से सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा दोनों पक्षों को समझाने लगे। इसी बीच घोड़थंबा ओपी प्रभारी आरके पांडेय मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सारे कागजात थाना लाकर दिखाने को कहा। इसके बाद मामले को शांत किया जा सका।

chat bot
आपका साथी