बगोदर में हाथियों का उत्‍पात, महिला व बच्ची को कुचलकर मार डाला Giridih News

हाथियों ने 55 वर्षीय मल्हार समुदाय की महिला तुलिया देवी और एक नौ साल की बच्ची मेहथी कुमारी को कुचलकर मार डाला। इसके अलावा सरिया में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 07:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 07:43 AM (IST)
बगोदर में हाथियों का उत्‍पात, महिला व बच्ची को कुचलकर मार डाला Giridih News
बगोदर में हाथियों का उत्‍पात, महिला व बच्ची को कुचलकर मार डाला Giridih News
गिरिडीह, जासं। बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह पंचायत के कोसी-केंझिया गांव में मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे जंगली हाथियों ने 55 वर्षीय मल्हार समुदाय की महिला तुलिया देवी और एक नौ साल की बच्ची मेहथी कुमारी को कुचलकर मार डाला। इसके अलावा सरिया में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। रातभर सरिया एवं बगोदर में हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों के उत्पात से पूरे इलाके में दहशत है।

इधर सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अहले सुबह केंझिया गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी ली। उन्होंने डीएफओ से मोबाइल पर बात कर  जंगली हाथियों से हमेशा आतंकित रहने और जान -माल का नुकसान से ग्रामीणों को बचाने के लिए मुकम्मल योजना बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने मृतकों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये तत्काल मुआवजे के रूप में दिए।

chat bot
आपका साथी