हादसों में महिला समेत दो की गई जान

मधुबन एवं बगोदर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। मधुबन में जहां ऑटो पलटने से उसके चालक की मौत हो गयी वहीं बगोदर में एक स्कूल बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:47 AM (IST)
हादसों में महिला समेत दो की गई जान
हादसों में महिला समेत दो की गई जान

संवाद सहयोगी, पारसनाथ/बगोदर : मधुबन एवं बगोदर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। मधुबन में ऑटो पलटने से उसके चालक की मौत हो गयी वहीं बगोदर में एक स्कूल बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है।

पारसनाथ : गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित धावाटांड़ में एक ऑटो के पलट जाने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डुमरी प्रखंड के छछंदो निवासी मरांग मुंडा अपनी ऑटो से डुमरी की ओर जा रहा था। ऑटो उसी का था और वह खुद ड्राइविग कर रहा था। तभी धावाटांड़ के पास असंतुलित होकर ऑटो पलट गया। इससे चालक मरांग मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बगोदर : औंरा पंचायत के घुठीबार गांव में बुधवार दोपहर बाद संत पॉल्स स्कूल औंरा की बस ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। घुठीबार गांव के बच्चों को छोड़कर वापस जाने के दौरान गांव के ही जगदीश की पत्नी 42 वर्षीय उर्मिला देवी उर्फ मिलवा देवी बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी