शहादत दिवस पर याद किए गए शेख भिखारी और टिकैत उरांव

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: तिनकोनियां मोड़ में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 08:45 PM (IST)
शहादत दिवस पर याद किए गए शेख भिखारी और टिकैत उरांव
शहादत दिवस पर याद किए गए शेख भिखारी और टिकैत उरांव

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: तिनकोनियां मोड़ में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी और टिकैत उरांव का 161 वां शहादत दिवस मोमीन सोसायटी चौरासी पंचायत करहरबारी ने मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी के सरपरस्त हाजी मो. सिद्दिक अंसारी ने की। विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया हरगौरी साव ने कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। करहरबारी मुखिया मुमताज अंसारी ने कहा कि इनकी शहादत को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। भोला प्रसाद ने कहा कि शेख भिखारी और टिकैत उरांव ने मिलकर अंग्रेजों को कई मोर्चो पर परास्त करने के लिए योजना बनाई और एक नया आंदोलन खड़ा कर अंग्रेजों को परास्त करने में सफल हुए।

कमेटी के चांद रसीद अंसारी ने कहा कि विभिन्न दल और नेता झारखंड के शहीदों के नाम पर लाभ उठाते हैं, लेकिन इन वीर शहीदों को शहादत दिवस पर कोई भी याद नहीं करता है। इस दौरान कई लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजेश यादव, मो. सफदर अंसारी, मो. नेजाम, निसार, जाकिर, बाबा सत्तार, कुर्बान, असगर, मो. मजिद, मो. समशेर, मो. समशुल, बबलू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी