बच्चों को बताया गया आपदाओं से निपटने के तरीका

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:54 PM (IST)
बच्चों को बताया गया आपदाओं से निपटने के तरीका
बच्चों को बताया गया आपदाओं से निपटने के तरीका

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपदाओं से निपटने के गुर सीखे। स्कूल में मंगलवार को आयोजित जागरूकता शिविर में पटना से आई एनडीआरएफ की टीम ने आपदाओं से निपटने और न्यूनीकरण से संबंधित जानकारी दी। एनडीआरएफ के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को आपदाओं से निपटने का तरीका बताया गया।

एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने रक्तस्त्राव को रोकने, सीपीआर देकर बंद हृदय गति को पुन: चालू करने, बीमार व्यक्तियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए उपलब्ध स्थानीय सामान से स्ट्रेचर बनाने के बारे में विस्तार से बताया। भूकंप, वज्रपात आदि से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। इंस्पेक्टर राठौर ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बच्चों को जागरूक करने और इनसे बचाव की जानकारी देकर इसमें दक्ष करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। अन्य स्कूलों में भी लगाया का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस प्रकार के शिविर से बच्चों में जागरूकता आएगी और वे लाभान्वित होंगे। मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी