नगड़ी से लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

तिसरी उत्तरी छोर पर स्थित लोही के नगड़ी में गांवा वन क्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के निदे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:30 PM (IST)
नगड़ी से लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त
नगड़ी से लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

तिसरी : उत्तरी छोर पर स्थित लोही के नगड़ी में गांवा वन क्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर बेशकीमती लकड़ी लदे ट्रैक्टर को मंगलवार की रात जब्त किया गया। विभाग ने वन अधिनियम के तहत इस मामले में मो. शहजाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

नगड़ी जंगल से सखुआ व पियार प्रजाति का बोटा एक ट्रैक्टर में लोड कर मंगलवार रात को ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर फोरेस्टर जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में अशोक यादव, प्रियेश विश्वकर्मा, पवन चौधरी, सुनील हेंब्रम, पवन विश्वकर्मा, पावेंद्र गुप्ता आदि ने जंगल से लकड़ी निकालते उसे पकड़ लिया। उन्हें देखते ही ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। फोरेस्टर ने कहा कि जंगल से लकड़ी निकालकर ईट-भट्ठों में उसे बेचने का काम किया जाता है। इसकी जांच कर ईट-भट्ठा संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रखंड के पलमरुआ, मोदीबिगाह, लोकाय, मंसाडीह, थानसिगडीह, नारोटांड़ में धड़ल्ले से ईट-भट्ठा में ईट को पकाने में लकड़ी भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है।

chat bot
आपका साथी