जेवरात व्यवसायी के घर लूटपाट करने के तीन आरोपित दबोचे गए

डबरसैनी निवासी भुवनेश्वर स्वर्णकार की जेवरात व बर्तन दुकान में 15 जून की रात्रि को हुई लूट के मामले में थाना प्रभारी एके मिश्रा को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 11:40 PM (IST)
जेवरात व्यवसायी के घर लूटपाट करने के तीन आरोपित दबोचे गए
जेवरात व्यवसायी के घर लूटपाट करने के तीन आरोपित दबोचे गए

बिरनी (गिरिडीह) : डबरसैनी निवासी भुवनेश्वर स्वर्णकार की जेवरात व बर्तन दुकान में 15 जून की रात्रि को हुई लूट के मामले में थाना प्रभारी एके मिश्रा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में मंगलवार देर रात बिरनी के गोंगरा, ढाब व पलौंजिया से देसी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को दबोचने में कामयाब हुई। गिरफ्तार आरोपितों में गोंगरा निवासी बजरंगी दास, पलौंजिया निवासी महेश दास व ढाब निवासी दिनेश पासवान शामिल है। तीनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें धनवार पुलिस के हवाले कर दिया गया। उक्त तीनों आरोपित अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 24 जून की मध्यरात्रि धनवार के हरखी रोड निवासी व्यवसायी प्रदीप साव के घर पर धावा बोलकर लूटपाट करने के साथ मारपीट व पिस्तौल से फायरिग करने की घटना को अंजाम देने में भी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपित दिनेश बिरनी थाना में पदस्थापित एक चौकीदार का पुत्र है। तीनों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष लूट की बात स्वीकार की है जबकि एक अन्य घर से फरार है। ज्ञात हो कि भुवनेश्वर स्वर्णकार प्रतिदिन की तरह बीते शनिवार रात्रि को दुकान बंद कर खाना खाकर छत पर सोने चले गए। रात्रि लगभग बारह बजे चार से छह अपराधी छत पर चढ़ गए और अचानक उनका मुह व हाथ बांध दिया। उसके बाद छत से नीचे उतारकर उन्हें दुकान में ले गए। वहां दुकान व घर में रखे लगभग 30 हजार रुपये नगद समेत 80 हजार के जेवरात ले गए थे।

chat bot
आपका साथी