बेंगाबाद में आंधी-पानी से हजारों की क्षति

आंधी पानी ने तबाही मचाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 04:00 AM (IST)
बेंगाबाद में आंधी-पानी से हजारों की क्षति
बेंगाबाद में आंधी-पानी से हजारों की क्षति

बेंगाबाद में आंधी-पानी से हजारों की क्षति

संस, बेंगाबाद (गिरिडीह): बुधवार चार बजे शाम के आसपास आए आंधी-पानी ने क्षेत्र में तबाही मचाई। झलकडीहा पंचायत के धावाटांड़ में सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर सहित बिजली पोल को उखाड़ दिया तो वहीं बिजली तार, कई पेड़ की डाली और पेड़ को भी धराशायी कर दिया। गांव के बगल खेत में 11 हजार का तार भी टूटकर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग ने लाइन काट दी। वहीं बरोटांड़ में जागेश्वर यादव के मुर्गी शेड का छप्पर उड़ जाने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ। आंधी में मकान की छत पर लगा एसबेस्टस, पुआल आदि उड़ गए। मकान में रखी दर्जनों मुर्गियां मौके पर ही मर गईं।भुक्तभोगी ने विभाग से क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी