जलापूर्ति योजना से बुझेगी हजारों की प्यास

सरिया (गिरिडीह) केसवारी में रविवार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बगोदर विधायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 05:38 PM (IST)
जलापूर्ति योजना से बुझेगी हजारों की प्यास
जलापूर्ति योजना से बुझेगी हजारों की प्यास

सरिया (गिरिडीह) : केसवारी में रविवार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस योजना का प्राक्कलन 15 करोड़ 86 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि यह योजना इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस योजना को स्वीकृति पूर्व में ही मिल गई थी, लेकिन तकनीकी कारणवश इसका टेंडर नहीं हो पाया था। इस कारण यह योजना लटकी रह गई। पुन:प्रयास के बाद योजना को स्वीकृति झारखंड सरकार ने दी। इस प्रकार की ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना प्रखंड क्षेत्र के और भी इलाके में हो, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ऐसी तीन अन्य योजनाएं सरिया के धरातल पर उतरेगी। संबंधित एजेंसी प्राक्कलन के अनुसार योजना का काम करे। काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह इस क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्व में भाजपा काल में विधायक ने लगभग 900 करोड़ की योजनाएं बगोदर की धरती पर उतारी थी। पदेन विधायक से भी वह उम्मीद करेंगे कि इस प्रकार की और भी जनहित की योजनाएं धरातल पर उतारें। पेयजल व स्वच्छता विभाग, प्रमंडल-दो के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल ने बताया कि इस योजना के तहत सरिया की खेडुवा नदी से पानी की निकासी कर दो जलमीनार के माध्यम से मंद्रामो पश्चिम, केशवारी, नगर केशवारी व बरवाडीह पंचायत के लगभग 6,300 परिवारों को पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव भोला मंडल, माले नेता लक्ष्मण मंडल, मनोहर यादव, भाजपा नेता बबलू मंडल, लक्ष्मण दास, किशन मंडल, अजय यादव, पवन पांडेय, मनी मंडल, पिटू मोदी, विनोद यादव, युधिष्ठिर मंडल, महेंद्र मंडल, केदार मोदी, विजय मंडल, गजाधर यादव, मनीष मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी