अंडर 19 क्रिकेट में गढ़वा को हरा गिरिडीह बना उपविजेता

द्वारा संचालित अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का त्रिकोणीय फाइनल मुकाबला का अंतिम मैच मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में गिरिडीह व गढ़वा के बीच खेला गया। गिरिडीह ने गढ़वा को 142 रनों से पराजित कर दिया। प्लेट ग्रुप के इस टूर्नामेंट में लीग राउंड के बाद अंक तालिका में शीर्ष तीन टीम के बीच त्रिकोणीय फाइनल मुकाबला गिरिडीह गढ़वा व सिमडेगा के बीच हुआ। जिसमें दो मैच जीतकर सिमडेगा विजेता व एक मैच जीत गिरिडीह टीम उपविजेता बनी। इसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:20 AM (IST)
अंडर 19 क्रिकेट में गढ़वा को हरा गिरिडीह बना उपविजेता
अंडर 19 क्रिकेट में गढ़वा को हरा गिरिडीह बना उपविजेता

गिरिडीह :  जेएससीए द्वारा संचालित अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का त्रिकोणीय फाइनल मुकाबला का अंतिम मैच मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में गिरिडीह व गढ़वा के बीच खेला गया।  गिरिडीह ने गढ़वा को 142 रनों से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट में लीग राउंड के बाद अंक तालिका में शीर्ष तीन टीम के बीच त्रिकोणीय फाइनल मुकाबला गिरिडीह, गढ़वा व सिमडेगा के बीच हुआ, जिसमें दो मैच जीतकर सिमडेगा विजेता व एक मैच जीत गिरिडीह टीम उप विजेता बनी। इसी के साथ दोनो टीम अगले सत्र के लिए एलिट ग्रुप में प्रवेश कर गई। 

मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में गिरिडीह व गढ़वा के बीच हुए मैच में गिरिडीह की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सभी विकेट खोकर 226 रन बनाए। इनकी ओर से कुमार अंकित ने 58 व अमित यादव ने 57 रन बनाए। गढ़वा की ओर से आकास सिंह व अंकित पांडेय ने 4-4 विकेट चटकाए। 227 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गढ़वा की टीम 17 ओवर में 84 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसकी ओर से हर्ष सिंह ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से रौनक कुमार व रवि चंद्रो ने 4-4 एवं पवन कुमार ने 2 विकेट चटकाए। अ‌र्द्धशतक लगाने वाले गिरिडीह के अमित यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में अम्पायर की भूमिका अजय पाठक व मनोरंजन कांजीलाल एवं स्कोरर की भूमिका सुमित सामंता ने निभाई। मैच के समापन पर अतिथियों ने सिमडेगा को विनर एवं गिरिडीह को रनर कप देकर सम्मानित किया। मैच के समापन पर जीडीसीए के दुलाल चौधरी, अन्नू खान, संतोष तिवारी, विक्रम सिन्हा, रमेश यादव, राजेश सिन्हा, बिपीन तिवारी, प्रेम सिंह, सद्दाम हुसैन, गोल्डू खान, मीनू सिंह, रुपेश रजक समेत जीडीसीए के कई पदाधिकारी मौजूद थे।  

-------------------------

धनबाद ने दिल्ली को दो विकेट से हराया 

गिरिडीह : पचम्बा के तेतरिया मैदान में चल रहे नसीमुद्दीन खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एमएस स्पोर्टस दिल्ली व आइसीसी धनबाद के बीच मैच खेला गया। आइसीसी धनबाद ने एमएस स्पोर्टस दिल्ली को दो विकेट से पराजित कर दिया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर के इस मैच में एमएस स्पोर्टस की टीम 25वें ओवर में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई। इनकी ओर से पंचानंद 27, मेराज खान व पंकज ने 20-20 रन बनाए। धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार 4, अभिषेक कुमार ने 3 व अमन कुमार ने 2 विकेट लिए। 144 रनों के लक्ष्य को आइसीसी धनबाद ने 29वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इनकी ओर से अमन ने 24, आदित्य ने 23 व प्रकाश ने 19 रन बनाए। एमएस स्पोर्टस की ओर से गेंदबाजी करते हुए ललित व निशांत त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। 4 विकेट चटकाने व 16 रन बनानेवाले आइसीसी धनबाद के आयुष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक समिति के अन्नू खान, कासिम खान, गोल्डू खान, अमित साहू, इमरान खान, गाबर खान, जुली खान, सबा खान, अली, सुंदर पांडेय, मुकेश कुमार, पीकू मित्रा, उत्तम सामंतो आदि लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी