पंचायतों में शिविर लगा दिया योजनाओं का लाभ

गिरिडीह आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को भी जिले क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:03 PM (IST)
पंचायतों में शिविर लगा दिया योजनाओं का लाभ
पंचायतों में शिविर लगा दिया योजनाओं का लाभ

गिरिडीह : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को भी जिले की विभिन्न पंचायतों में प्रशासन की ओर से शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया।

देवरी : मानिकबाद में बीडीओ इंद्रलाल ओहदार और सीओ राजमोहन तुरी की उपस्थिति में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है। इस दौरान वृद्धा, विधवा पेंशन, पीएम आवास, आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, पानी, बिजली आदि विभिन्न समस्याओं के निष्पादन को सैकड़ों लोगों ने आवेदन जमा किया। मौके पर डीपीआरओ शिवशंकर प्रसाद, बीपीओ, निवर्तमान मुखिया अनिता देवी, अशोक यादव, रंजीत यादव, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू आदि उपस्थित थे।

झारखंडधाम : पंचायत सचिवालय पालमो में शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर जिला सहायक समाजिक निदेशक पदाधिकारी सुचित्रा किरण भगत, जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, पंचायत के प्रधान नंदकिशोर रजक सहित प्रखंड के कई कर्मी उपस्थित थे। सरकार की इस मुहिम में गरीबों को मिलने वाली कई योजनाओं के लिए आवेदन देने की अपील लोगों से की गई। अलग-अलग विभाग की ओर से स्टाल लगाकर लाभुकों से आवेदन लिए गए। इसमें सबसे ज्यादा राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि की समस्या रही। मौके पर युवा समाजसेवी अमित कुमार, बंटी यादव, सुधीर राय, माले नेता अशोक पासवान सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे। बेंगाबाद: लुप्पी पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा करने के लिए घंटों शिविर में जमे रहे। लोग पेंशन, राजस्व, राशन आदि समस्याओं को लेकर आवेदन जमा कर रहे थे। सीओ ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। मौके पर सीओ केके मरांडी के अलावे एमओ मुजफ्फर अली, कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, प्रधान बसंती देवी, राजकुमार साह, महेश राम, अनिता देवी, गौतम कुमार, धीरज कुमार, शंभु ठाकुर, रंजीत कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी