विज्ञान सेमिनार में राधिका टॉपर और अनिता सेकंड टॉपर

सर जेसी बोस बालिका उा विद्यालय के सभागार में जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
विज्ञान सेमिनार में राधिका टॉपर और अनिता सेकंड टॉपर
विज्ञान सेमिनार में राधिका टॉपर और अनिता सेकंड टॉपर

गिरिडीह: सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में जिलास्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने किया था। सेमिनार का विषय था रसायनिक तत्वों का आवर्त सारणी व मानव कल्याण पर प्रभाव। उक्त विषय को लेकर जिले के उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 8 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुल 96 बाल वैज्ञानिकों ने इसमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रत्येक विद्यालयों के दो-दो प्रतिभागी इसमें थे। उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह और प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बाल वैज्ञानिकों ने आकर्षक चार्ट पेपर मॉडल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। बतौर निर्णायक केएन शाही, हेमंत कोल्हे, रविकांत चौधरी, विकास भंडारी, विजय कुमार दास और बीएनएस डीएवी के शिक्षक केएल देशमुख ने अपना योगदान दिया। मूल्यांकन में विषय वस्तु की प्रस्तुति, भाषण तीव्रता, लिखित परीक्षा, प्रश्नोत्तरी और प्रदर्शनों के प्रयोग के कई मापदंड अपनाए गए। निर्णायक मंडली के संयुक्त परिणाम के आधार पर प्लसटू केबी हाई स्कूल डुमरी की राधिका कुमारी प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुआ की अनिता कुमारी द्वितीय और मकतपुर उच्च विद्यालय गिरिडीह के अमित कुमार यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन विजेताओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, निर्णायक मंडली एवं मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के हाथों प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही छोटे-छोटे कारनामे बड़े आविष्कारों को जन्म देते हैं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों के जीवन की यह पहली सीढ़ी है। वे लगातार मेहनत करते जाएंगे तो मंजिल उनके पास पहुंचती जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यालय सहायक मिथिलेश कुमार गौतम, शिक्षक नौशाद समां, चंदन गुप्ता, खुर्शीद अंसारी, अनूप कुमार, विकास भंडारी और प्रकाश कुमार सहित रूपेश ने भी भरपूर सहयोग किया ।उल्लेखनीय है कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्यस्तरीय सेमिनार में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी