स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम

धनवार के मानसाडीह स्थित संचालित महाराज रेडिएंट पब्लिक स्कूल का 3 वां वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती वंदना सी की गई । वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व आई जी लक्ष्मण सिंह तथा धनवार माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बी पी ओ दिलीप साहू जयंती चौधरी मुखिया मीना देवीपसस मुन्नी देवी अंजू देवी शामिल हुए। जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:34 PM (IST)
स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम
स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम

खोरीमहुआ : धनवार के मानसाडीह स्थित संचालित महाराज रेडिएंट पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना सी की गई। वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह एवं माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीपीओ दिलीप साहू, जयंती चौधरी, मुखिया मीना देवी, पंसस मुन्नी देवी, अंजू देवी शामिल हुए। उदघोष की भूमिका काजल व अंजलि नें कहा कि स्कूलों में इस प्रकार की उत्सव से बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल कूद में भाग लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न भाषाओं में विभिन्न राज्यों के तर्ज पर गीत और संगीत कार्यक्रम रहा। बच्चे आधुनिक परिवेश के तर्ज पर हिदी,बंगला,मराठी,गुजराती,कन्नड़,पंजाबी आदि भाषाओं में एक से बढ़कर एक गीत व संगीत प्रस्तुत किए। इसे देख कर अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई। रंगारंग कार्यक्रम को देखकर स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोगो का मन मोह लिया।

मौके पर प्रिसिपल सच्चिदानंद कुमार,मिथलेश पांडेय,सरफराज अहमद, मिथिलेश कुमार,गयासुद्दीन अंसारी, रंजीत कुमार,राजकुमार बर्णवाल, चक्रधर सिंह,सुनील कुमार, मधुकुमारी, सरिता, स्वेता आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी