समाधि पर्व पर आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सहयोगी, जमुआ (गिरिडीह): संत लंगेश्वरी बाबा उर्फ लंगटा बाबा का समाधि पर्व सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 07:32 PM (IST)
समाधि पर्व पर आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
समाधि पर्व पर आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सहयोगी, जमुआ (गिरिडीह): संत लंगेश्वरी बाबा उर्फ लंगटा बाबा का समाधि पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। जमुआ प्रखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर देवघर मुख्य मार्ग के किनारे खरगडीहा में स्थित लंगटा बाबा की समाधि पर सभी धर्म के लोगों की अटूट श्रद्धा है। वर्ष 1910 में उन्होंने महासमाधि में प्रवेश किया था।

बताया जाता है कि 1870 के दशक में नागा साधुओं की एक टोली के साथ वे यहां पहुंचे थे। ¨हदू जहां बाबा को सिद्ध योगी मानकर भक्ति करते थे, वहीं मुस्लिम बाबा को वली या फकीर मानते थे।

थानेदार चढ़ाते हैं पहली चादर: समाधि पर पहली चादर जमुआ थाना के थानेदार रखते हैं। इसके बाद ही आम भक्त चादरपोशी करते हैं। 1910 में अंतिम संस्कार के दौरान खरगडीहा थाने के तत्कालीन दारोगा बहाउद्दीन खान ने बाबा के शरीर पर पहली चादर रखी थी। मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी