पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का भरोसा

पीरटांड़ के पारा शिक्षकों के वन भोज कार्यक्रम में पहुंचे गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि झारखंड की जनमानस ने झारखंडियों के हित के लिए जिस झारखंडी सरकार का चुनाव किया है उसके मुताबिक झारखंडियों के हित की सरकार पारा शिक्षकों को निश्चित ही समायोजन करेगी।बात रही हमारे विधान सभा मे उठाने की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पारा शिक्षकों को इसमे कोई संदेह नही होना चाहिए कि उनका काम सरकार नही करेगी।सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:17 AM (IST)
पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का भरोसा
पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का भरोसा

पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड के पारा शिक्षकों बराकर नदी में वनभोज का आयोजन किया, जिसमें पहुंचे विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को निश्चित ही समायोजन करेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पारा शिक्षकों को इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि उनका काम सरकार नहीं करेगी। सरकार खुद उनलोगों की है। मंत्रीमंडल का गठन होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को भी लागू करने के मामले में कहा कि जिस दिन सरकारी शिक्षकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जाकर यह घोषणा की थी कि उनकी मांगों की ओर विचार किया जाएगा, उसी दिन यह तय हो गया कि सरकारी शिक्षकों की भी मांग पूर्ण होगी। झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झामुमो भी पारा शिक्षकों के हित के लिए संगठन में हमेशा चर्चा करता है। इस दौरान अपनी मांगों को विधायक के पास रखते हुए कहा कि पारा शिक्षकों ने तन, मन व धन से सरकार की मदद की है। अब सरकार की बारी है।

सभा का संचालन प्रमोद सिंह व अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने की। मौके पर राधेश्याम मोदक, ओमप्रकाश महतो, रामकिकर उपाध्याय, फणिन्द्र सिंह, दीपक मंडल, अरुण मंडल, नंदकिशोर सिंह, मनोज मिर्धा, नुनूलाल मंडल, बलराम सिंह, उदय भारती आदि थे।

chat bot
आपका साथी