नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन : हाजरा

प्रखंड के लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के इंटर व डिग्री शाखा के विकास कोष से महाविद्यालय के चहारदीवारी का शिलान्यास सोमवार को प्राथमिक विद्यालय शानडीह के नजदीक भूभाग पर किया गया। जमुआ विधायक केदार हा•ारा ने शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।मौके पर डिग्री के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिँह इंटर के प्रभारी प्राचार्य निर्मल कुमार राय भी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन : हाजरा
नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन : हाजरा

जमुआ : प्रखंड के लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के इंटर व डिग्री शाखा के विकास कोष से महाविद्यालय की चहारदीवारी का शिलान्यास सोमवार को प्राथमिक विद्यालय शानडीह के नजदीक भू-भाग पर जमुआ विधायक केदार हाजरा ने किया। विधायक ने कहा कि 34 वर्षो के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। यह मील का पत्थर सिद्ध होगा। सभी नागरिकों को नई शिक्षा नीति का स्वागत करना चाहिए। महामारी दिन ब दिन विकराल रूप लेती जा रही है। इसे देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में क्वारंटाइन कोविड केंद्र की व्यवस्था राज्य सरकार को अविलंब करनी चाहिए। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। केंद्र सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। डिग्री के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह व इंटर के प्रभारी प्राचार्य निर्मल कुमार राय ने कहा कि कॉलेज की जमीन है, लेकिन भवन के अभाव में पठन-पाठन सहित अन्य कार्यो में काफी परेशानी होती है। शानडीह में चहारदीवारी व अतिरिक्त भवन का निर्माण हो जाने से काफी सहूलियत होगी।

मौके पर प्रो वरुण कुमार सिंह, प्रो चंद्रशेखर राय, प्रो अवधेश गोस्वामी, प्रो मो शमीम, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो दिवाकर सिंह, प्रो अजय कुमार, प्रो किशोरी राय, प्रो ललन शर्मा, प्रो प्रदीप पाण्डेय, मो इंतख्वाब आलम, प्रो जयप्रकाश सिंह, प्रो किशुन राणा, प्रो किशोरी साव, प्रो दिनेश पाण्डेय, प्रो नागेंद्र पासवान, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो एहसान आलम, इंद्रमणि सिंह, उमेश साव, बीसी योगेश कुमार पांडेय, पीएलवी सुबोध कुमार साव, बासुदेव यादव, छोटन कुमार साव, बालेश्वर तुरी, शिक्षक मैनेजर सिंह, रघुनाथ महतो, द्वारिका रजक, गोव‌र्द्धन रजक, सिकंदर कुमार, सुरेंद्र यादव, वरुण राय, शंकर राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी