विरोध के बाद बिना चारदीवारी का शिलान्यास किए लौटे सांसद

संस तिसरी (गिरिडीह) कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने सोमवार को तिसरी प्रखंड का दौरा किय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 11:41 PM (IST)
विरोध के बाद बिना चारदीवारी का शिलान्यास किए लौटे सांसद
विरोध के बाद बिना चारदीवारी का शिलान्यास किए लौटे सांसद

संस, तिसरी (गिरिडीह): कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने सोमवार को तिसरी प्रखंड का दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस क्रम में पलमरुआ के जाहेरथान में सांसद कोटा से बनने वाली चारदीवारी का शिलान्यास करने गए सांसद का विरोध दूसरे समुदाय के महिला-पुरुषों ने किया। इस कारण बिना शिलान्यास किए ही वह वहां से बैरंग वापस लौट गए। बता दें कि सांसद कोटा से पलमरुआ में स्थित जाहेरथान में तीन लाख रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सांसद पुलिस बल के साथ वहां गए, जहां एक सभा का आयोजन कर भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। शिलान्यास स्थल पर दूसरे समुदाय के लोगों के विरोध के बाद सांसद एवं भाजपा नेता मनोज यादव ने उन्हें काफी समझाया, पर वे नहीं माने।

विरोध कर रहे अजीम मियां ने कहा कि जाहेरथान की जमीन से सटी उनलोगों की जमीन है, इसलिए वहां चारदीवारी नहीं बनाने देंगे। मुखिया राजेंद्र साहू ने कहा कि वहां सर्वे में गैरमजरूआ जमीन है, जिसमें 29 डिसमिल जमीन जाहेरथान के नाम पर है। इसके बाद भी सांसद को कुछ लोगों ने उसका शिलान्यास नहीं करने दिया। मौके पर लक्ष्मण मोदी, वीरेंद्र राय, रवींद्र पंडित, भोला मोदी, संजय यादव, ठाकुर साव, विनय पंडित, विनय कांजी आदि थे।

chat bot
आपका साथी