बीडीओ-सीओ समेत सांसद प्रतिनिधि भी हुए संक्रमित

पीरटांड़ कोरोना संक्रमण का कहर पीरटांड़ में तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:00 PM (IST)
बीडीओ-सीओ समेत सांसद प्रतिनिधि भी हुए संक्रमित
बीडीओ-सीओ समेत सांसद प्रतिनिधि भी हुए संक्रमित

पीरटांड़ : कोरोना संक्रमण का कहर पीरटांड़ में तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमितों की आनेवाली स्वाब जांच रिपोर्ट में रोज नए केस सामने आ रहे हैं। इसी स्वाब जांच के क्रम में बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सीएचसी की बीपीएम सरिता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मेराज आलम की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उनका उपचार भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में घर पर ही किया जा रहा है। इन सभी की ट्रूनेट जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी स्वाब आरटीपीसीआर के लिए भी लिया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे बीडीओ, सीओ व बीपीएम ने प्रखंडवासियों से अपील की है कि जो लोग प्रखंड या अस्पताल में इनके संपर्क में आए हैं वे सतर्कता व एहतियात बरतते हुए अपनी जांच करवाएं। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी महादेव सेन ने बताया कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र की जो स्थिति बनी हुई है वह कोताही को दर्शा रहा है। कोई भी व्यक्ति सरकारी आदेश का पालन करते हुए सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। ऐसे में सभी से अपील है कि मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सतर्कता बरतें। फिलहाल इस प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के 23 सक्रिय मामले हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर एहतियात बरत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी