मजदूरों के अधिकारों के हनन के विरोध में किया जाएगा प्रदर्शन

गिरिडीह बेंगाबाद प्रखंड की लुप्पी पंचायत सहित जिले की अन्य पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:04 PM (IST)
मजदूरों के अधिकारों के हनन के विरोध में किया जाएगा प्रदर्शन
मजदूरों के अधिकारों के हनन के विरोध में किया जाएगा प्रदर्शन

गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड की लुप्पी पंचायत सहित जिले की अन्य पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के नाम पर हो रहे राशि गबन एवं मजदूरों के अधिकारों का हनन को रोकने की ठोस रणनीति बनाने को लेकर किसान मंच के मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को झंडा मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रही सीमा कुमारी ने कहा कि लुप्पी पंचायत में जहां वास्तव में मजदूरी करने वाले मजदूरों का पांच छह सौ जाब कार्ड बना है, वहीं फर्जी मजदूर के नाम पर लगभग दो हजार जाब कार्ड बनाकर मनरेगा मद की राशि से अवैध निकासी की जा रही है। यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आनेवाले दिनों में मजदूरों को मनरेगा से काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा। मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि न सिर्फ लुप्पी पंचायत में बल्कि जिले की अन्य पंचायतों में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है। मनरेगा योजनाओं में भुगतान बिना मापी के ही कर दिया जाता है। आरटीआइ से जब मापी पुस्तिका मांगी जाती है तो जाली मापी पुस्तिका बनाकर दे दी जाती है। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर ने कहा कि करो या मरो की तर्ज पर इस बार चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बैठक में ललिता देवी, सुनीता देवी, संजय कुमार, रंजीत कुमार आदि थे।

---------------------

महिलाओं के लिए बने कानून की दी जानकारी : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष वीणा मिश्रा एवं सचिव संदीप कुमार बर्तम के आदेश पर शुक्रवार को विधिक सहायता केंद्र सदर अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पैनल अधिवक्ता मीरा कुमारी ने लोगों को डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, मध्यस्था, मनरेगा और महिलाओं के लिए बने कानून के बारे में जानकारी दी। पीएलवी गोपाल राणा ने अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी। पीएलवी शालिनी प्रिया और रंजना सिन्हा ने वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन, राज्य विधवा सम्मान पेंशन, स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इसमें पैनल अधिवक्ता रंजीव कुमार रंजीव, लोकेश साहू और कई महिला पुरुष उपस्थित थे। इसके तहत आवेदकों से कई आवेदन भी लिए गए।

chat bot
आपका साथी