पैतृक गांव कोइर्दबांक में पैदल घूमे बाबूलाल

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह विधायक बाबुलाल मरांडी रविवार दोपहर को पैतृक आवास कोदई बांक से क्षेत्र भ्रमण के लिये निकले।इस दौरान तिसरी चौक पर पैदल यात्रा कर दुकानदार व ग्रामीणों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछे।चौक के किनारे बिजली विभाग के जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त करने के नोटिस पर दुकानदारो ने श्री मरांडी से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग हेतु आवेदन दिया गया।चौक पर मरांडी कुछ देर तक बैठ कर लोगो की समस्या से रूबरू हुए।इसके बाद तिसरी भं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:23 AM (IST)
पैतृक गांव कोइर्दबांक में पैदल घूमे बाबूलाल
पैतृक गांव कोइर्दबांक में पैदल घूमे बाबूलाल

तिसरी : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी रविवार दोपहर अपने पैतृक आवास कोदाईबांक से क्षेत्र भ्रमण करने पैदल निकले। इस दौरान तिसरी चौक का भ्रमण कर दुकानदारों व ग्रामीणों से उनका कुशलक्षेम पूछा। चौक के किनारे बिजली विभाग की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने के नोटिस पर दुकानदारों ने मरांडी से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर आवेदन दिया। मरांडी वहां कुछ देर तक बैठकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इसके बाद तिसरी भंडारी रोड के लोगों से मुलाकात की और वहां से वापस लौट गए।

मौके पर उदय साव, रवि बरनवाल, मोहन बरनवाल, नंदू प्रजापति, प्रवीण सिंह, प्रमोद कुमार सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। तिसरी चौक पर स्थित बिजली विभाग की जमीन व पीडब्लूडी सड़क के किनारे दर्जनों दुकानदार गुमटी व ठेला लगाकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। कुछ बाहरी लोगों के शराब व मछली की गुमटी लगाकर व्यवसाय करने से माहौल खराब हो रहा है। साथ ही हाइटेंशन तार के नीचे ठेला लगाने से खतरा हो सकता है। इस कारण तिसरी थाना व अंचल कार्यालय को बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने उस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया था। इसके बाद अंचल की ओर से 22 जनवरी तक का समय देकर उक्त स्थल पर नोटिस चिपकाया गया है।

chat bot
आपका साथी