सड़क हादसे में बिरहोर बालक जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के अमनारी पंचायत स्थित बिरहोर टंडा के पास सोमवार की शाम लगभग 600 बजे 1 बस की चपेट में आने से सुजीत बिरहोर (6)पिता भोला बिरहोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा उक्त घायल बच्चे को 10

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 08:31 PM (IST)
सड़क हादसे में बिरहोर बालक जख्मी, रेफर
सड़क हादसे में बिरहोर बालक जख्मी, रेफर

संस, सरिया : थाना अंतर्गत अमनारी पंचायत स्थित बिरहोरटंडा के पास सोमवार शाम लगभग छह बजे बस की चपेट में आने से छह वर्षीय सुजीत बिरहोर पिता भोला बिरहोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा उक्त घायल बच्चे को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए बगोदर ले गई। बताया जाता है कि रांची से केशवारी की ओर लौट रही नायक बस ने उक्त बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने बस को घेर लिया जिसे बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि बस का चालक घायल बच्चे को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए बगोदर गया, वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। सरिया थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास ने बताया कि घायल बच्चे को इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी