अब बगोदर में मिलेगी बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा

बगोदर : बगोदरडीह स्थित भारत पेट्रोलियम के सामने बुधवार को डॉ. लोकेश जालान ने नयनदीप नेत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 07:41 AM (IST)
अब बगोदर में मिलेगी बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा
अब बगोदर में मिलेगी बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा

बगोदर : बगोदरडीह स्थित भारत पेट्रोलियम के सामने बुधवार को डॉ. लोकेश जालान ने नयनदीप नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में बुधवार से ही नेत्रों की जांच निश्शुल्क शुरू की गई है जो तीन दिनों चलेगी। शिविर में मरीजों की निश्शुल्क जांच की जाएगी। यहां फेको विधि से मोतिया¨बद का ऑपरेशन किफायती दर से करते हुए रोगियों को लेंस भी लगाया जाएगा। नेत्र से संबंधित बीमारियों का भी इलाज किफायती दर से होगा। कहा कि बगोदर में नेत्र अस्पताल हो जाने से अब मरीजों को नेत्र के इलाज के लिए धनबाद व हजारीबाग नहीं जाना पड़ेगा। प्रथम दिन अस्पताल में 60 मरीजों ने नेत्र जांच व उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

chat bot
आपका साथी