ग्रिल काटकर किराना दुकान से चुराया डेढ़ लाख का सामान

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ: थाना क्षेत्र के बलहारा में शुक्रवार को चोरों ने एक किराना दुका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:06 PM (IST)
ग्रिल काटकर किराना दुकान से चुराया डेढ़ लाख का सामान
ग्रिल काटकर किराना दुकान से चुराया डेढ़ लाख का सामान

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ: थाना क्षेत्र के बलहारा में शुक्रवार को चोरों ने एक किराना दुकान से 10 हजार रुपये नगद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामन चुरा लिया। मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में भुक्तभोगी ज्योतिष बरनवाल ने की है।

बरनवाल ने बताया कि खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर बलहारा चौक में वे वर्षो से किराना दुकान चला रहे हैं। भवन के पिछले हिस्से में परिवार के साथ रहते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार शाम लगभग आठ बजे दुकान बंद कर टोकोटांड़ स्थित पैतृक आवास चले गए। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे वापस आए तो दुकान का शटर खुला देखा। चोरों ने भवन के पिछले हिस्से में बनी खिड़की के ग्रिल को उखाड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद एक-एक कर तीन ग्रिल को काटने के बाद दुकान के शटर तक पहुंचे। बताया कि शटर कहीं से भी टूटा नहीं है। संदेह जताया कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से शटर को खोलकर घटना को अंजाम दिया है।

भुक्तभोगी के अनुसार, चोरों ने दुकान से खाद्य सामग्री के अलावा कॉस्मेटिक, साबुन, सर्फ, तेल, आदि चुरा लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी