गिरिडीह लोकसभा में होगी 19 राउंड मतगणना

बोकारो गिरिडीह लोकसभा के मतों की गणना के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:10 PM (IST)
गिरिडीह लोकसभा में होगी 19 राउंड मतगणना
गिरिडीह लोकसभा में होगी 19 राउंड मतगणना

बोकारो : गिरिडीह लोकसभा के मतों की गणना के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शनिवार को बोकारो कैंप 2 स्थित न्याय सदन में दिया गया। प्रशिक्षण मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की गणना, कन्ट्रोल यूनिट एवं मतपत्र लेखा के मिलान की जानकारी तथा ईटीपीबीएम (पोस्टल मतपत्र) की गिनती करने के तरीके आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। माइक्रो आबजर्वर, रिटर्निग अधिकारी व सहायक ट्रेनिग अधिकारियों को मतगणना के दौरान उनकी जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह तथा मतगणना केन्द्र आइटीआइ मोड़, चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति को बनाया गया है। 19 राउंड में मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभावार 20-20 टेबल लगाए जाएंगे। हर टेबल पर दो काउंटिग स्टॉफ व एक माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। मतगणना टेबल को जाली से घेर दिया जाएगा जिस पर प्रत्याशियों का एक-एक प्रतिनिधि जाली के बाहर से नजर रख पाएगा। इस मतगणना कार्य पर जिला निर्वाची पदाधिकारी व सामान्य प्रेक्षक के अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी