गुदड़ी के लाल ने बढ़ाया गिरिडीह का मान

प्रखंड के पालमरुआ पंचायत के कासीटांड में रहने वाला कासिम हुसैन के पुत्र मो जावेद आईएस में 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:29 AM (IST)
गुदड़ी के लाल ने बढ़ाया गिरिडीह का मान
गुदड़ी के लाल ने बढ़ाया गिरिडीह का मान

संवाद सहयोगी, तिसरी: उग्रवाद प्रभावित तिसरी प्रखंड के कासीटांड़ निवासी मो. जावेद ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें 280वां रैंक प्राप्त हुआ है। जावेद कासिम हुसैन के पुत्र हैं। जावेद का पूरा परिवार कोडरमा में रहता है। पिता वन विभाग में कार्यरत हैं। कासीटांड़ में जावेद के दो चाचा रहते हैं। एक चाचा मो. जमाल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक हैं, जबकि दूसरा चाचा फेरी का काम करते हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में पला-बढ़ा जावेद गुदड़ी का लाल साबित हुआ है। अपनी मेहनत के बल पर उसने साबित कर दिया कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं। गांव के सहजाद ने बताया कि आइएएस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाला जावेद बहुत ही शांत व पढ़ने में तेज है।

chat bot
आपका साथी