फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र व इंडोर स्टेडियम की होगी मरम्मत

गिरिडीह जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं अनुमोदन के आधार पर उपायु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 06:04 PM (IST)
फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र व इंडोर स्टेडियम की होगी मरम्मत
फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र व इंडोर स्टेडियम की होगी मरम्मत

गिरिडीह : जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं अनुमोदन के आधार पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लघु मरम्मत कार्य योजना के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह स्टेडियम में लघु मरम्मत कार्य किया जाना है। इसकी प्राक्कलित राशि 4,97,150.00 रुपये है। इसी प्रकार इंडोर स्टेडियम में लघु मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसका प्राक्कलन 2,89,900.00 रुपये का है। इन योजनाओं के लिए कुल प्राक्कलन राशि 7,87,050.00 रुपये है।

उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को कहा है कि खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द काम प्रारंभ करें।

बताया गया कि सचिव, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड से जिले के आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गिरिडीह स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम लघु मरम्मत का कार्य कराने का निर्देश मिला है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत इन योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

chat bot
आपका साथी