सड़क हादसों में सीडीपीओ समेत पांच लोग जख्मी

पीरटांड़ एवं गावां में हुई दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिसमें गिरिडीह सदर की एसडीपीओ सुमन गुप्ता समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:34 AM (IST)
सड़क हादसों में सीडीपीओ समेत पांच लोग जख्मी
सड़क हादसों में सीडीपीओ समेत पांच लोग जख्मी

पीरटांड़/गावां : पीरटांड़ एवं गावां में हुई दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिसमें गिरिडीह सदर की एसडीपीओ सुमन गुप्ता समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीरटांड़ में जहां सीडीपीओ व उनका चालक जख्मी हो गया वहीं गावां में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं।

पीरटांड़: थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के पास हुए सड़क हादसे में बोकारो के चास चेक पोस्ट निवासी गिरिडीह शहरी की सीडीपीओ सुमन गुप्ता व उनके चालक चास कासीझरिया मुस्लीमडीह निवासी रज्जाक अंसारी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। बताया गया कि दोनों चास से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इस क्रम में पांडेयडीह के पास एक ट्रक के चकमा देने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार ने पेड़ में ठोकर मार दी। इससे दोनों को चोट लगी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया।

गावां में दो महिला समेत तीन घायल, महिला की हालत गंभीर

संस, गावां : गावां-सतगावां पथ पर चिहुंटिया में एक बाइक के सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से टकरा जाने से उस पर सवार दो महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गावां थाना व 108 एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को गावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक व एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

बता दें कि पिहरा खेरडा निवासी 22 वर्षीय गफ्फार अंसारी (पिता सत्तार मोहम्मद) रिश्ते की अपनी चचेरी दादी सबीना खातून (60 वर्ष) व बुआ जोरवा खातून (18 वर्ष) को अपनी बजाज पल्सर बाइक से आलमपुर ले जा रहा था। चिहुंटिया में बिल्ली के रास्ते से गुजरते देख उससे बचने के लिए किनारे होकर जाने की कोशिश की जिससे बाइक बिजली पोल से टकरा गई। इसमें बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व तीनों बाइक से दूर जा गिरे। इसमें गफ्फार का बायां कंधा टूट गया जबकि सबीना खातून के माथे पर गहरी चोट लगी। दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया जबकि जोरवा खातून का इलाज गावां अस्पताल में किया गया।

chat bot
आपका साथी