पति समेत ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

गिरिडीह दहेज के लिए पहली पत्नी को प्रताड़ित करते हुए दूसरी शादी रचाने की शिकायत पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:57 PM (IST)
पति समेत ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
पति समेत ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

गिरिडीह : दहेज के लिए पहली पत्नी को प्रताड़ित करते हुए दूसरी शादी रचाने की शिकायत पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो की रहनेवाली पीड़िता गुड़िया देवी के आवेदन पर थाना प्रभारी ने दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक अरूण कुमार पांडेय को सौंपी है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें पति राजेश, सास, जेठ व देवर के अलावा अन्य लोग शामिल हैं। प्राथमिकी में कहा है कि शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद साठ हजार रुपये दहेज के रूप में मायके से लाने का दबाव बनाते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद दहेज के रूप में राशि लाने को लेकर मायके भेज दिया गया जिसके बाद उसे मायके से ससुराल नहीं लाया गया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच काउंसिलिग कराई गई थी, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। इसी बीच छह माह पूर्व उसके पति ने पचंबा हाई स्कूल के बगल मोहल्ले में दूसरी शादी रचा ली। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

chat bot
आपका साथी