पालमो पंचायत भवन में लगा नेत्र जांच शिविर

जासं गिरीडीह सदर प्रखंड अंतर्गत पालमो पंचायत भवन में शनिवार को निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:54 PM (IST)
पालमो पंचायत भवन में लगा नेत्र जांच शिविर
पालमो पंचायत भवन में लगा नेत्र जांच शिविर

जासं, गिरीडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत पालमो पंचायत भवन में शनिवार को निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपक कुमार तथा डा. मोहम्मद आजाद ने मरीजों का इलाज किया। जितेंद्र पांडेय ने चिकित्सकों का स्वागत किया। आयोजक अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत नेत्र के मरीज थे, लेकिन पैसे के अभाव में मरीज अपना इलाज नही करा पा रहे थे। हमारे प्रयास से इस क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया।

बताया गया कि पालमो पंचायत में कुछ दिन पहले उन्होंने महिलाओं के लिए सिलाई प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कोतवालडीह निवासी रेणु देवी को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर निवर्तमान मुखिया रूबी पांडेय, निवर्तमान पंसस सुरेंद्र यादव, अजय गुप्ता, नागपुर के जाकिर मलिक, जरार अंसारी, ह्यूम कौसर, भुचो दास, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद गुप्ता, आजसू नेता राजेंद्र राय, जय प्रकाश सिंह, संजय गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी