पीरटांड़ में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा

ुंडी सीमा पार करते हुए हाथियों का झुंड लगभग साढ़े दस बजे बड़कीटांड़ पहुंचा। उस समय लोग जागे हुए थे इस कारण लोग घर से भाग गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:42 AM (IST)
पीरटांड़ में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
पीरटांड़ में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा

संस, पीरटांड़ : पीरटांड़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार रात को भी टुंडी के इलाके से पहुंचे चार हाथियों ने इसी थाना क्षेत्र के भलुआपहरी के टोला बड़कीटांड़ में मदन कोल्ह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं दरवाजा भी तोड़ दिया। इधर हाथियों ने नावाडीह पंचायत के ताराटांड़ गांव में भी दो लोगों के घर को तोड़ दिया व घर में रखे समान को भी बर्बाद कर दिया। इस गांव के बीरालाल मरांडी व धानो मरांडी के घर को तोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि टुंडी सीमा पार करते हुए हाथियों का झुंड लगभग साढ़े दस बजे बड़कीटांड़ पहुंचा। उस समय लोग जागे हुए थे इस कारण लोग घर से भाग गए। घर को तोड़कर रखे चावल आदि को हाथी खा गए। इसके बाद झुंड नावाडीह के ताराटांड़ गांव पहुंचा। यहां लगभग बारह बजे रात में हाथियों ने धावा बोला और दो लोगों के घरों को तोड़कर नुकसान पहुंचाय। बताया गया कि बड़कीटांड़ मे़ तो मदन कोल्ह का घर पहले भी एक बार हाथियों ने तोड़ दिया था। उस समय उसे 13 हजार रुपये का मुआवजा मिला था। वन परिसर पदाधिकारी सूरज चौधरी ने बताया कि हाथियों को भगाने का प्रयास जारी है। जिनका घर टूटा है उन्हें मुआवजा मिलेगा। बता दें कि झारखंड अलग होने के बाद से ही इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक पनपा है। अब तक इस इलाके के आधा दर्जन लोग हाथियों के शिकार होकर जान गंवा चुके हैं पर सरकार इसके लिए कोई कारगर उपाय नहीं कर पा रही है।

chat bot
आपका साथी