आग से जलकर मौत, पत्नी के खिलाफ हत्या की शिकायत

बिरनी बिरनी थाना क्षेत्र के जनता जरीडीह निवासी पप्पू सिंह की 30 जुलाई की रात आग से जलकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:56 PM (IST)
आग से जलकर मौत, पत्नी के खिलाफ हत्या की शिकायत
आग से जलकर मौत, पत्नी के खिलाफ हत्या की शिकायत

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के जनता जरीडीह निवासी पप्पू सिंह की 30 जुलाई की रात आग से जलकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के भाई गौतम सिंह ने पप्पू सिंह को जलाकर मारने का आरोप उसकी पत्नी अनिता देवी पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों के अनुसार पप्पू सिंह एवं उसकी पत्नी अनिता देवी के बीच बीते 30 जुलाई रात करीब ग्यारह बजे भारी विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद पप्पू सिंह ने आग लगा ली थी। बुरी तरह से जल चुके परिजन पप्पू सिंह को उसी समय सदर अस्पताल गिरिडीह ले गए थे। जहां उसी रात इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया था। इधर मृतक के भाई गौतम सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। मृतक के भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। आवेदन में कहा कि मोबाइल पर बीते 31 जुलाई की रात्रि दो बजे सूचना मिली कि भाई पप्पू सिंह की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई है। भाई की मौत की सूचना सुनकर बीते 3 अगस्त को दिल्ली से घर पहुंचे। भाई की मौत पर गहन चितन करने पर निष्कर्ष निकला की मृतक भाई की पत्नी अनिता देवी ने साजिश के तहत जलाकर हत्या कर दी है। भाई अपने से कभी आग लगाकर नहीं मर सकता है। पप्पू सिंह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। कोरोना महामारी से बचने के लिए डेढ़ माह पूर्व घर चला आया। यहां पर भी कहीं न कहीं दिहाड़ी मजदूरी करते थे।

वर्जन : आवेदन मिला है। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अनिल कुमार, थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी