घरों में ही बकरीद की करें नमाज अदा

गिरिडीह शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:21 PM (IST)
घरों में ही बकरीद की करें नमाज अदा
घरों में ही बकरीद की करें नमाज अदा

गिरिडीह : शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व शांति से मनाने को लेकर बैठक की गई। उपायुक्त ने बकरीद को लेकर जिले में विधि व्यवस्था व कोविड-19 के गाइडलाइन का उचित पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि इस मौके पर हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है। लोग अपने घरों में ही बकरीद का नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके। कहा कि सभी थाना प्रभारी सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रतिबंधित पशुओं गाय, उंट आदि की अवैध हत्या या कुर्बानी पर रोक रहेगी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रेणु ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी थाना प्रभारी को अपने अपने स्तर से फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, आइएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

------------------------

-जिले में एक्टिव केस शून्य हैं मगर कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है : उपायुक्त ने बताया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही जिले में वैक्सीनेशन, टेस्टिग एवं ट्रेसिग का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना से बच्चों की सुरक्षा को चाइल्ड पीडियाट्रिक वार्ड सभी प्रखंडों में तैयार किया गया है। आपसी सौहार्द में बकरीद मनाने पर जोर

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : बकरीद को लेकर शनिवार को मुफस्सिल थाना में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया। साथ ही लोगों से बेवजह भीड़ नहीं लगाने, शांति व आपसी सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व कोई जानकारी मलने पर थाने को सूचना देने का निर्देश दिया गया। लोगों ने भी इस क्रम में प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करने का भरोसा दिया। बैठक में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, थाना प्रभारी विनय कुमार राम समेत आबिद हुसैन गांधी, असदुल्लाह, मो. फरीद, लुकमान, पप्पू रजक आदि मौजूद थे।

पीरटांड़ : हरलाडीह ओपी में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक ओपी प्रभारी शशि सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुखिया जगदीश सोरेन, इमामुल अली, गिरजाशंकर महतो, संजय महतो, महेंद्र महतो, राधेश्याम मदक, धुरूप मोदक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी