दो अलग-अगल स्थानों पर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

अलग अलग दो स्थानो पर हुई मारपीट की घटनाओ मे आधे दर्जन लोग घायल हो गये है । सभी घायलो का ईलाज बेगाबाद स्थित सामुदायिक अस्पताल मे कराया गया । एक कोबेहतर ईलाज हेतु गिरिडीह रेफर किया गया है ।पहला मामला लुप्पी पंचायत के कदमाटोल गांव की है ।बताया जाता है ।की सुरेश दास ओर हरि तुरी के बिच लम्बे समय से जमीन विवाद चल रहा था । सोमवार को दोनो पक्षो के बिच मारपीट हो गई ।इसघटना मे सुरेश दास सोनु दास दशरथ दास घायल हो गये है । सोनु को रेफर किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:07 PM (IST)
दो अलग-अगल स्थानों पर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
दो अलग-अगल स्थानों पर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

बेंगाबाद (गिरिडीह): दो स्थानों पर हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज बेंगाबाद स्थित सामुदायिक अस्पताल में कराया गया। एक को बेहतर इलाज को गिरिडीह रेफर कर दिया गया। पहला मामला लुप्पी पंचायत के कदमाटोल गांव का है। बताया जाता है कि सुरेश दास और हरि तुरी के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सुरेश दास, सोनू दास व दशरथ दास घायल हो गए। सोनू को रेफर किया गया है। सोनू ने बताया कि अपने घर के पास ही उनकी रैयती जमीन है जिसमें उसने फसल लगाई है। सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष के हरि तुरी, भरत तुरी, दीपक तुरी सहित अन्य लोग आए और उसकी जमीन में भी अपना हिस्सा बताते हुए गाली गलौज करने लगे। आपत्ति जताने पर उक्त लोग सब्बल, लाठी आदि से मारपीट करने लगे। दूसरा मामला चितमाडीह पंचायत के खुटरीबाद गांव का है। नारायण अंसारी और रहमत अंसारी के बीच जमीन विवाद चल रहा था। विवाद को सलटाने के लिए तीन बार पंचायत भी हुई लेकिन विवाद नहीं सलटाया जा सका। नारायण अंसारी ने बताया कि वे अपनी जमीन को जोत रहे थे। इस बीच रहमत अंसारी, गुड्डू अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि ने जमीन जोतने से मना किया। आपत्ति जताने पर वे लोग मारपीट करने लगे जिसमें मेरी पत्नी जमीला बीबी, पुत्र रफीक अंसारी और वे भी चोटिल हो गए। दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा थाना में आवेदन देकर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी