सभी के सहयोग एवं समन्वय से जीतेंगे कोरोना की जंग

गिरिडीह कोव़ड-19 संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए कई संस्थाओं और सिविल सोसाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:24 PM (IST)
सभी के सहयोग एवं समन्वय से जीतेंगे कोरोना की जंग
सभी के सहयोग एवं समन्वय से जीतेंगे कोरोना की जंग

गिरिडीह : कोव़ड-19 संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए कई संस्थाओं और सिविल सोसायटी का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड, गिरिडीह के जीएम अजय कुमार चौधरी ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को 3000 आरटीपीसीआर किट एवं 200 पीपीई किट उपलब्ध कराया। उपायुक्त ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना से लड़ाई में सिविल सोसायटी के सदस्य आगे आ रहे हैं और उनका सहयोग मिल रहा है। सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं जांच को भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को टीका लगाया जा सके तथा अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके। इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिग को भी बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी