पीरटांड़ में तेज गति से पांव पसार रहा कोरोना

पीरटांड़ पीरटांड़ में कोरोना ने काफी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। सक्रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:14 PM (IST)
पीरटांड़ में तेज गति से पांव पसार रहा कोरोना
पीरटांड़ में तेज गति से पांव पसार रहा कोरोना

पीरटांड़ : पीरटांड़ में कोरोना ने काफी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। सक्रिय मामले की बात करें तो अभी 23 मामले यहां सक्रिय हैं। उनमें सभी में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं और उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया है। सबसे बड़ी बात है कि पीरटांड़ में सबों की व्यवस्था देखनेवाले बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, स्वास्थ्य विभाग की बीपीएम सरिता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मेराज आलम भी संक्रमित हैं वे लोग भी होम आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज भी घर पर ही चल रहा है। ऐसे में आम लोगों को अगर बीमारी हो जाए तो समझा जा सकता है कितनी परेशानी होगी। टू नेट जांच में इन अधिकारियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आया है। कुछ अधिकारियों ने एंटीपीसीआर किट में भी अपनी सेंपल जांच को दिए हैं। अब उस जांच में क्या निकलेगा बाद कि बात है अभी ये सभी संक्रमित हैं। और सभी होम आइसोलेशन या फिर होम क्वारंटाइन में हैं। वहां से ही मीडिया के माध्यम से बीडीओ, सीओ व बीपीएम ने पीरटांड़ वासियों से अपील किया है कि कोविड किसी को भी हो सकता है। जो लोग इनके संपर्क में आए हैं वे जांच करवाइए और सरकारी आदेश का पालन करते रहे। कहा है कि इस समय सबों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी महादेव सेन ने बताया कि पीरटांड़ की जो स्थिति बनी हुई है वह जानलेवा है। कोई भी सरकारी आदेश पालन करते देखा नहीं जा रहा है। सबों से आग्रह है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। इधर मधुबन में कई दिनों से लॉकडाउन जैसा नजारा देखा जा रहा है, जो यहां के लोगों के प्रयास का नतीजा है।

chat bot
आपका साथी