जनप्रतिनिधियों ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया अभियान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिरनी प्रखंड के सिमराढाब कपिलो बंगराकल कला खैरीडीह जरीडीह बाराडीह आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायतों के सभी गांवो में लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया है। पंचायत प्रतिनिधियों के दुवारा घर घर जाकर प्रधान मंत्री के सन्देश जनता क‌र्फ्यू का पालन करने का लोगो से अपील कर रहे है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 05:48 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया अभियान
जनप्रतिनिधियों ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया अभियान

बिरनी (गिरिडीह): कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिरनी प्रखंड के सिमराढाब, कपिलो, बंगराकला, खैरीडीह, जरीडीह, बाराडीह आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पंचायत के गांवों में लोगों के बीच अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने घर घर जाकर लोगों से प्रधानमंत्री के संदेश जनता क‌र्फ्यू का पालन करने की अपील की। कहा कि कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है। इसके लिए स्वयं सतर्क रहना है और हमेशा हाथ धोते रहना है। कहीं किसी व्यक्ति को पुरानी खांसी, सर्दी व बुखार है तो वैसे लोगों से संपर्क करने से परहेज करें। सिमराढाब की मुखिया मुनावती बैठा ने अपने पंचायत के लोगों को हाथ धुलाई के बारे में जानकारी देते हुए हर परिवार को दो दो डेटोल साबुन दिया। कपिलो की मुखिया इंदु देवी ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने की लोगों को शपथ दिलाई। 22 मार्च को अपने घर से बाहर नहीं निकलने की भी शपथ ली। खैरीडीह की मुखिया रेणु देवी व पंसस सत्येंद्र राम ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने को लोगों को जागरूक किया। खरखरी के मुखिया शोभा राय ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की।

मौके पर पूर्व मुखिया रामू बैठा, टिकैत राजमणि सिंह, भाजयुमो नेता मुकेश यादव, बालेश्वर यादव, समाजसेवी ललन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ यादव, अंटू राय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी