हवन पूजन के साथ साई आश्रम वार्षिकोत्सव का समापन

गिरिडीह शहर के बरमसिया साईधाम मार्ग स्थित साई सेवा आश्रम का 18वां वार्षिकोत्सव गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 08:04 PM (IST)
हवन पूजन के साथ साई आश्रम वार्षिकोत्सव का समापन
हवन पूजन के साथ साई आश्रम वार्षिकोत्सव का समापन

गिरिडीह : शहर के बरमसिया साईधाम मार्ग स्थित साई सेवा आश्रम का 18वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को हवन पूजन के साथ सम्पन्न हो गया। कलश यात्रा के साथ 16 फरवरी से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था जिसके तहत प्रतिदिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन कार्य के तहत साई बाबा का मंगल पाठ, विशेष हवन पूजन, रूद्राभिषेक, श्री यंत्र पूजन के बाद महाभोग का वितरण किया गया। तीन दिनों के इस उत्सव में साई आश्रम प्रांगण में प्रतिष्ठापित देवी-देवताओं का प्रतिदिन पूजन समेत अन्य कार्य के साथ-साथ भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही भक्तों के लिए शतरंज व कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के साथ भक्तों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन एक बेहतर प्रयास है और लोगों ने इसमें शिरकत कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है। साई सेवा आश्रम के संस्थापक डी चंद्र किरण रेड्डी ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण के खतरे से बचाव को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। साथ ही कोविड के मानकों तथा सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। हर्षोल्लास के साथ इस तीन दिवसीय उत्सव का समापन महाभोग के प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी