रन फार वैक्सीनेशन में शामिल हुए 215 धावक

गिरिडीह प्रतिभा विकास क्लब की ओर से बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में रन फार वैक्सीनेशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:19 PM (IST)
रन फार वैक्सीनेशन में शामिल हुए 215 धावक
रन फार वैक्सीनेशन में शामिल हुए 215 धावक

गिरिडीह : प्रतिभा विकास क्लब की ओर से बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में रन फार वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। इस क्रम में दौड़ प्रतियोगिता किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 215 धावकों ने भाग लिया।

दौड़ प्रतियोगिता के तहत बालिका जूम रेस में रीना कुमारी प्रथम, सना परवीन द्वितीय व शिल्पी कुमार तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बालिका 400 मीटर दौड़ में रिकी कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक पांच हजार मीटर दौड़ में सागर कुमार मंडल प्रथम, रूपलाल हेम्ब्रम द्वितीय, कुमार अमन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर लड़कों की पांच हजार मीटर दौड़ में उमेश कुमार सिंह प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय, बुड्डी यादव तृतीय स्थान पर रहा।

सीनियर लड़कों की 1600 मीटर दौड़ में दीपक कुमार शर्मा प्रथम, नरेश मरांडी द्वितीय, आसिफ तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह जूनियर लड़कों की 1600 मीटर रेस में सीमोन सोरेन प्रथम, मुकेश सिंह द्वितीय एवं राजेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहा।

जूनियर लड़कों की आठ सौ मीटर दौड़ में मनीष कुमार प्रथम, मनोज मरांडी द्वितीय एवं हिमांशु शेखर तृतीय स्थान पर रहा। आठ सौ मीटर सीनियर लड़कों की दौड़ में दीपक प्रथम, गुड्डू कुमार द्वितीय एवं नीतेश मंडल तृतीय स्थान पर रहा।

जूनियर लड़कों की सौ मीटर दौड़ में जमाल अंसारी प्रथम, साद अली द्वितीय एवं रंजीत कुमार मुर्मू तृतीय स्थान पर रहा।

सीनियर लड़कों की सौ मीटर दौड़ में श्याम कुमार टुडू प्रथम, पोखन कुमार यादव द्वितीय एवं नीतेश कुमार साव तृतीय स्थान पर रहा।

सीनियर लड़कों की 200 मीटर दौड़ में मनीष कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय एवं इंद्रजीत कुमार दास तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह जूनियर लड़कों की 200 मीटर दौड़ में मो. यासिक प्रथम, रंजीत कुमार द्वितीय एवं हर्ष केसरी तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने किया जबकि पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, क्लब के सचिव नुरूल होदा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रवि कुमार, दिलीप कुमार, शुभम कुमार ठाकुर, पिटू कुमार, विजय कुमार, विपीन कुमार, फिरोज आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी