विवादित जमीन की जांच करने पहुंचे सीओ

गांडेय (गिरिडीह) गांडेय थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के कारीपहरी टोला में बीते दो दिन पूव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:18 AM (IST)
विवादित जमीन की जांच करने पहुंचे सीओ
विवादित जमीन की जांच करने पहुंचे सीओ

गांडेय (गिरिडीह) : गांडेय थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के कारीपहरी टोला में बीते दो दिन पूर्व जमीन विवाद में हुए मारपीट मामले में बुधवार को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर गांडेय सीओ धनंजय पाठक, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास दलबल के साथ कारीपहरी पहुंचे। उन्होंने विवादित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग घर से गायब मिले। उन्होंने जमीन पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। वहीं घर की महिलाओं को फिलहाल जमीन पर किसी तरह के कार्य नहीं करने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवादित जमीन गैर मजरूआ जमीन होने की पुष्टि हुई है। यह जमीन उन्हें किस तरह आवंटित हुआ है। यह जांच का विषय है। राजस्व कर्मचारी को अविलंब उक्त जमीन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

दो दिन पूर्व कारीपहरी में विवादित जमीन में दखल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। उनमें एक पक्ष में महेंद्र वर्मा व उनके परिवार के सदस्य जबकि दूसरे पक्ष में रंजीत वर्मा व उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। दोनों पक्षों ने गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर रंजीत वर्मा ने इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया कि गांव में हुए मारपीट के बाद जब वे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए तो वे गुंडे लोगों के साथ दलबल के साथ आकर अस्पताल कर्मियों के सामने मारपीट किया। वे किसी तरह अस्पताल से भागकर अपनी जान बचाए। इस कारण उन्हें दुबारा मारपीट करने का भय है।

chat bot
आपका साथी