कार्यशाला में दी गई लाभुकों की स्वीकृति

वित्तीय वर्ष 2019 -20 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा साहब  भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत चयनित  लाभुकों का स्वीकृति पत्र एवं लाभुकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन  जमुआ मॉडल भवन में बुधवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 07:55 PM (IST)
कार्यशाला में दी गई लाभुकों की स्वीकृति
कार्यशाला में दी गई लाभुकों की स्वीकृति

जमुआ : वित्तीय वर्ष 2019 -20 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा साहब  भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत चयनित  लाभुकों का स्वीकृति पत्र एवं लाभुकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन  जमुआ मॉडल भवन में बुधवार को किया गया। जमुआ के विधायक केदार हजरा, प्रमुख सुलोचना देवी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने विषय  प्रवेश करवाया। मंच संचालन जैव विविधता प्रबंधन समिति के प्रखंड सचिव योगेश कुमार पांडेय ने किया। विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए  कहा कि सही व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेंगे व सभी को आवास से आच्छादित किया जाएगा। पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ मजदूर व किसानों को ठगने का कार्य किया है। भाजपानीत सरकार के नेतृत्व में अभूतपूर्व चतुíदक विकास हो रहा है। प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा कि आवास का निर्माण युद्धस्तर पर गुणवत्तापूर्ण करें। सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, दशरथ प्रसाद वर्मा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद साहू, सदस्य वकील विश्वकर्मा, रेंबा पंचायत समिति सदस्य भिखारी राम, पोबी की सीतिया देवी, पांडेयडीह की प्रमिला बरनवाल, चिलगा के मुखिया मो. हनीफ अंसारी, पोबी के मुखिया नकुल कुमार पासवान, खरगडीहा के मुखिया चीना खान, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा, जैव विविधता प्रबंधन समिति के प्रखंड सचिव योगेश कुमार पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किए। लाभुक मुंद्रिका देवी, दामोदर भुइयां, दशरथ दास, बसीरन खातून, किशुन राय सहित छह सौ छह लोगों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र अतिथियों ने देकर बेहतर आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंसस,  प्रखंड के अंचलकर्मी आवास के लाभुक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी