जंगलपुर चर्च में जड़ा ताला, पादरी ने की शिकायत

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेथलग्राम जंगलपुर स्थित पीएच चर्च में पादरी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 01:14 AM (IST)
जंगलपुर चर्च में जड़ा ताला, पादरी ने की शिकायत
जंगलपुर चर्च में जड़ा ताला, पादरी ने की शिकायत

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेथलग्राम जंगलपुर स्थित पीएच चर्च में पादरी के आपसी विवाद के कारण तीसरी बार ताला जड़ दिया गया। इसे लेकर टुंडी थाना क्षेत्र के कोल्हर निवासी सह बेथलग्राम जंगलपुर पीएच चर्च के वर्तमान पादरी इंचार्ज स्टीफन हेम्ब्रम ने थाने में शिकायत करते हुए न्याय दिलाने व चर्च में लगे ताले को खुलवाने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि पूर्व में उक्त चर्च के पादरी के रूप में रॉबर्ट दानियल मुर्मू पदस्थापित थे। उनका तबादला पीएच चर्च कोलडीहा में कर दिया गया है। गवर्निंग बॉडी ने उन्हें दो-दो बार तबादला का पत्र भी दिया है, लेकिन उन्होंने अब तक कोलडीहा चर्च में योगदान नहीं दिया, बल्कि बेथलग्राम चर्च में ही रह रहे थे। इसी क्रम में विद्यालय व चर्च में असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ताला जड़ दिया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए धर्म प्रेमियों के बीच अशांति फैलाने का काम किया। इसकी जानकारी संस्था के उच्च पदाधिकारी को दी गई तो किसी अन्य से चाबी भेजी गई। इसी क्रम में जब दो सितंबर को ईश्वर की प्रार्थना की जा रही थी तो दानियल मुर्मू व जैतून पासवान बाहर से चर्च में ताला जड़कर अन्य लोगों के साथ गेट के पास बैठकर लोगों को प्रार्थना करने से रोकने लगे। किसी प्रकार वहां से बाहर निकला और इसकी सूचना उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक व एसडीएम को दी गई। प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में ताले को अवैध बताते हुए दानियल मुर्मू पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहते हुए उन्हें समझाया गया तो वह अपना गुनाह कबूल करते हुए जबरन जड़े हुए ताले की चाबी को थाना पहुंचकर अनुसंधानकर्ता को दे दिया।

chat bot
आपका साथी