पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन

पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:03 PM (IST)
पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन
पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन

पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन

संस,डुमरी (गिरिडीह): पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरी के प्रांगण में बच्चों के लिए समर कैंप शुरू हुआ। विद्यालय के निदेशक अनित कुमार सिंह ने कैंप का शुभारंभ किया। कला शिक्षक रोहित कुमार की देखदेख में बच्चों को पेंटिंग की ट्रेनिंग दी गई। स्कूल की निर्देशक अंजली कुमारी ने बताया कि बच्चों के बीच इस तरह का कार्यक्रम करने से उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य का लुत्फ उठाया। इस दौरान बच्चों के बीच जलपान के रूप में तरबूज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों ने खेलकूद का भी आनंद लिया। बच्चों के उत्साह को देखकर अभिभावक बहुत खुश नजर आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षक आकांक्षा सुमन, कविता कुमारी, पायल कुमारी व नमिता भारती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम 24 मई तक अपने निर्धारित पाठ्यक्रम पर चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी