नकली अंग्रेजी शराब मिनी प्लांट संचालन में सगे भाई गिरफ्तार, सरगना फरार

गिरिडीह डुमरी पुलिस छापेमारी कर कानाडीह गांव में घर के अंदर अवैध रूप से संचालित अं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:07 PM (IST)
नकली अंग्रेजी शराब मिनी प्लांट संचालन में सगे भाई गिरफ्तार, सरगना फरार
नकली अंग्रेजी शराब मिनी प्लांट संचालन में सगे भाई गिरफ्तार, सरगना फरार

गिरिडीह : डुमरी पुलिस छापेमारी कर कानाडीह गांव में घर के अंदर अवैध रूप से संचालित अंग्रेजी शराब के मिनी प्लांट का खुलासा करने में कामयाब हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कानाडीह निवासी सगे भाई सुरेश सोरेन व अरविद सोरेन शामिल हैं, जबकि अवैध शराब निर्माण व कारोबार को अंजाम देने वाला सरगना जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी राजेश वर्मा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपितों के घर से पुलिस की टीम ने 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है। इसकी जानकारी पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने दी। बताया कि कानाडीह में अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब बनाने के मिनी प्लांट के बारे में 10 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर डुमरी के एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें अवैध शराब निर्माण के मिनी प्लांट का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी। साथ ही इस धंधे को अंजाम देने में संलिप्त सगे भाइयों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। इस धंधे को अंजाम देनेवाला सरगना राजेश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी में जुटी है। प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, पुअनि जैना बालमुचू आदि शामिल थे।

- बरामद शराब व अन्य सामान : अवैध मिनी शराब प्लांट से पुलिस की टीम ने तैयार शराब समेत अन्य सामानों को बरामद किया है। बरामद सामान में 70 पेटी तैयार मैकडोवेल शराब, पांच लीटर केरामेल कलर, 120 लीटर स्प्रीट, 200 पीस रेपर, 1000 पीस ढक्कन, एक सिनटैक्स टंकी, तीन पीस खाली गैलेन, एक लीटर सौल्यूबल एसेंस व दो पीस स्टील का छोटा ड्रम शामिल है।

- छापेमारी में शामिल टीम : यह छापेमारी अभियान डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। टीम में डुमरी इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक जैना बालमुचू समेत सैट व जिला बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी