सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत

धनवार भाजपा के पूर्व प्रखण्ड महामंत्री विनोद गुप्ता (लगभग 60 वर्ष) का सोमवार रात निधन हो गया। सिरसाय ग्राम पंचायत के डोमायडीह निवासी स्वर्गीय गुप्ता जनसंघ काल से राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे थे। परिजनों ने बताया कि लालबा•ार के समीप एक बकरे को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर गए जिसमें सिर पर गंभीर चोट लगी थी;

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 04:47 PM (IST)
सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत

खोरीमहुआ : भाजपा के पूर्व प्रखंड महामंत्री विनोद गुप्ता (60 वर्ष) का निधन सोमवार रात हो गया। सिरसाय के डोमायडीह निवासी गुप्ता जनसंघ काल से राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे थे। परिजनों ने बताया कि लालबाजार के समीप एक बकरे को बचाने के क्रम में वे मोटरसाइकिल से गिर गए जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। परिजन उन्हें रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया और वहां उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर एकत्रित होने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और शोक व्यक्त किया।

शोक व्यक्त करनेवालों में सांसद प्रतिनिधि उदय कुमार सिंह, विवेक विकास, मुखिया अजय मिस्त्री व राजेन्द्र राय, सुबोध राय, नकुल राय, बसंत भोक्ता, श्रीकांत राय, त्रिलोकी साव, सदानंद राय, रिकू गुप्ता, केदार साव, कौलेश्वर साव, बसंत राय, दीपक पांडेय, अजय यादव, मदन राय, राहुल कुमार राय, प्रद्युम्न वर्मा, श्रवण साव, पवन गुप्ता, धीरज राय, पिटू राय, पवन सिंह, दिनेश राय, उमेश राय सहित कई लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी