भागीरथ हत्याकांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी, सात गए जेल

गिरिडीह जमीन की हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद में व्यवसाई भागीरथ यादव की हत्या मामले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:36 PM (IST)
भागीरथ हत्याकांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी, सात गए जेल
भागीरथ हत्याकांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी, सात गए जेल

गिरिडीह : जमीन की हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद में व्यवसाई भागीरथ यादव की हत्या मामले में दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक के पुत्र सोनू कुमार यादव ने मुफस्सिल थाना में तहरीर दी थी। आरोपितों में 45 वर्षीय प्रीतम यादव, उसकी पत्नी 40 वर्षीय जमुनिया देवी, उनके तीन पुत्र 22 वर्षीय प्रकाश यादव, 21 वर्षीय प्रदीप यादव, 19 वर्षीय राहुल यादव के अलावा 40 वर्षीय संतोष यादव व उसकी 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी, 55 वर्षीय जगिया देवी, 35 वर्षीय बैजू दास व घघरडीहा निवासी 25 वर्षीय पप्पू यादव शामिल हैं। इनमें से प्रीतम यादव, जमुनिया देवी, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, राहुल यादव, सविता देवी व जगिया देवी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपितों को बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि आरोपित एकजुट होकर घर के बगल स्थित जमीन पर दीवार बनाने लगे। उसके पिता भागीरथ यादव उन लोगों से जमीन पर दीवार बनाने के बारे में पूछने गए। इससे आग बबूला होकर सभी जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडा, गैंता, टांगी से मारपीट करने लगे। इस मारपीट की घटना में भागीरथ यादव बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। मारपीट होते देख जब घर के अन्य सदस्य उन्हें बचाने को दौड़े तो आरोपित उसकी मां, बहन, भाई और उसकी भी पिटाई करने लगे। हो हल्ला सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचे आरोपित भाग गए। इसी बीच गंभीरावस्था में पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आदर्श नगर में गोतिया में जमीन विवाद को लेकर बहस हुई और जान मारने की नीयत से लोग उन पर हमला करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें भागीरथ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। इससे गुस्साए व आक्रोशित लोग जमकर हंगामा करते हुए आरोपितों की जान मारने को लेकर उतावला हो रहे थे। इसी बीच पुलिस पिछले दरवाजे से आरोपितों को सुरक्षित निकालकर थाने ले गई थी। थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी करने में जुटी है। सभी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी